हाजी राव शेर मोहम्मद जी का हज कमेटी के चेयर मैन के तौर पर कार्यकाल दोनो बार शानदार रहा है ।
हाजी राव शेर मोहम्मद जी का हज कमेटी के चेयर मैन के तौर पर कार्यकाल दोनो बार शानदार रहा है । उन्होंने अपने कार्यकाल निर्विवाद पूरे किये है । उन्होंने हमेशा ही इस पद पर रहते हुए निस्वार्थ व सेवा के मकसद से कार्य किया है। मै आज किसी पारिवारिक कारण से इस कार्यक्रम में शामिल न हो सका ।
मै हाजी राव शेर मोहम्मद जी को दिल से मुबारकबाद व शुभकामनाएं देता हूँ। व राजनीति में उनके उज्वल भविष्य की कामना करता हूँ।
शमशाद अहमद अन्सारी
अपर सहायक अभियंता
ग्रामीण निर्माण विभाग
हरिद्वार।
ब्यरो चीफ जावेद अंसारी