पिरान कलियर में हज हाउस के चैयरमैन हाजी राव शेर मोहम्मद का विदाई समारोह आयोजित हुआ
पिरान कलियर में हज हाउस के चैयरमैन हाजी राव शेर मोहम्मद का विदाई समारोह आयोजित हुआ
रिपोर्ट मौ० जावेद अंसारी
पिरान कलियर।
शुक्रवार को हज हाऊस सभागार मे हज समिति अध्यक्ष हाजी राव शेर मोहम्मद का कार्यकाल पूरा होने पर विदाई समारोह आयोजित किया गया है।विदाई समारोह मे कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद सहित तमाम काग्रेंसी नेताओं ने हाजी राव शेर मोहम्मद का फूलमालाएं डालकर जोरदार स्वागत किया है।इस दौरान कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने कहां की पिरान कलियर हज कमेटी की घोषणा अब से पूर्व काग्रेस सरकार के द्वारा की गई थी।जिसका फायदा आज उत्तराखंड के मुस्लिमों को भरपूर मिल रहां है।उन्होने कहां की कलियर हज कमेटी मे रहतें हुए हज समिति चेरमेन हाजी राव शेर मोहम्मद ने अपनें छह वर्ष के कार्यकाल मे हज पर जानें वालें हाजीयों को अच्छी सेवा प्रदान की है।जिसका उत्तराखंड के मुस्लिमों को लाभ मिला है।विदाई समारोह के दौरान पूर्व हज समिति चेरमेन हाजी राव शेर मोहम्मद ने कहां की उत्तराखंड राज्य मे अब से पूर्व रही काग्रेस की सरकार ने मुझे हज समिति चेरमेन के पद पर नियुक्त किया था।और काग्रेस ने मुझे इस काबिल समझा था।जो हज समिति चेरमेन पद पर तैनात कर हाजीयों की खिजमत का मौका दिया गया था।उन्होंने कहां है की मुझे फर्क है।की छह वर्ष के कार्यकाल मे हज समिति चेरमेन रहतें हुए उत्तराखंड के मुस्लिमों की सेवा करनें का मौका मिला है।हाजी राव शेर मोहम्मद ने काग्रेंस पार्टी का भी आभार व्यक्त किया है।इस अवसर पर हज अधिशासी अधिकारी मोहम्मद मीसम, हज अधिकारी नफीस अहमद,अनवार अहमद,रईस भाई,गुलिस्तां अंसारी, सनव्वर अली, मीरहसन, चेरमेन शमशाद, शहीद हसन,शायर अफजल मंगलौरी, मेहराज मेहन्दी, मौलाना अरशद,मौलाना आरिफ, अहसान अली,नागिया,सहित हज समिति स्टाफ उपस्थित रहें।