शप्तग्रहन समारोह
शप्तग्रहन समारोह
रुड़की के कलियर, भगवानपुर, झबरेड़ा लंढौरा नगर पँचायत सहित मंगलौंर नगर पालिका से निर्वाचित अध्यक्ष, व सभासदों को प्रशासनिक अधिकारियों ने शपत दिलाई। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। निर्वाचित अध्यक्षो ने जनता का आभार व्यक्त किया, साथ ही अपने अपने क्षेत्रो में चहुमुंखी विकास करने की बात कही। कलियर नगर पँचायत से शखावत अली सहित 9 सभासदों ने शपत ली। इसके साथ ही लंढौरा, झबरेड़ा और भगवानपुर नगर पँचायत में भी अध्यक्षो समेत सभासदों ने शपत ली। इसके साथ ही मंगलौंर नगर पालिका में भी शपत समारोह का आयोजन हुआ, जिसमे नगर पालिका चैयरमैन सहित निर्वाचित सभासदों ने शपल ली। इस दौरान परिचय बैठक का आयोजन भी हुआ, जिसमे सभासदों ने अपने अपने वार्ड की समस्याओ का एजेंडा पेश किया।
कलियर नगर पँचायत का शपत समारोह कलियर स्थित हज हाउस में रखा गया था, शपत समारोह के बाद जैसे ही परिचय बैठक शुरू हुई तो बाहर दो समर्थक गुटो में किसी बात को लेकर हंगामा हो गया। हंगामा इतना बढा की लोगो के बीच धक्का मुक्की होना शुरू हो गई। बमुश्किल पुलिस प्रशासन ने विवाद पर काबू पाते हुए लोगो को शपत समारोह स्थल से बाहर कर दिया। वही शपत समारोह में पहुँचे कलियर विधायक हाजी फुरकान अहमद ने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए वह हर सम्भव प्रयासरत है, नगर पँचायत को अपने साथ लेकर वह विकास को गति देंगे। वही निर्वाचित अध्यक्ष के पुत्र शफक्कत अली ने बताया कि जनता ने उन्हें जो प्यार संम्मान दिया है वह उसके हमेशा आभारी रहेंगे, क्षेत्र की तमाम समस्याओ के प्रति वह गम्भीर है जिन्हें दूर करने के लिए वह हरसम्भव प्रयास करेगे।
रिपोर्ट जावेद अंसारी