हजरत सरकार साबिर रहमतुल्लाह के 750 वे उर्स पर चादर पेश की

Share Button

हजरत सरकार साबिर रहमतुल्लाह के 750 वे उर्स पर चादर पेश की

हजरत सरकार साबिर रहमतुल्लाह के अकीदत मन ग्राम जस्ववाला से हर साल की तरह इस साल भी ईद मिलादुल नबी और हज़रत साबरी पाक के 750 वे उर्स पर इस साल भी जस्ववाला गाँव से झालुश निकला गया और साबिर पाक में झलुस के साथ चादर पेश की

जिसमे जस्ववाला गाँव के सभी धर्म हिन्दू मुस्लिम ने मिलकर अकीदत इज़हार की और मोहबत का पैग़ाम दिया

जिसमे खुशुशी नूरी सबरी मस्जिद जस्ववाला के इमाम ओर सभी कमेटी के मेंबर ने शिरकत की
और देश मे अमन शांति की दुआ मांगी