हरियाणा : हरियाणा में पिछले दाे दिन से काेराेना के सामने आ रहे चाैंकाने वाले आंकड़ाें के बीच आज कुछ राहत मिली है। पिछले दाे दिनाें के मुकाबले आज काेराेना के कम मामले सामने आए हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस ली है। राज्य में आज कुल 29 नए मामले सामने आए। जिसके चलते प्रदेश में संक्रमिताें का आंकड़ा 1213 पहुंच गया है। वहीं कम मामलाें के साथ ठीक हाेने वालाें का आंकड़ा अधिक रहा। 37 मरीज ठीक हाेकर घर वापस लाैटे।
आज सबसे ज्यादा 13 मामले गुरुग्राम में सामने आए। इसके बाद साेनीपत में 4, जींद और कुरुक्षेत्र में 3-3, फरीदाबाद में 2, चरखी दादरी, हिसार, फतेहाबाद, करनाल में 1-1 मामला सामने आया। आज 37 मरीज ठीक हुए। इसमें भी सबसे ज्यादा 18 मरीज गुरुग्राम में ही ठीक हुए। इसके बाद साेनीपत में 8, करनाल में 5, भिवानी, महेंद्रगढ़ में 2-2, राेहतक और पानीपत में 1-1 मरीज ठीक हुए।