महंगाई / दिल्ली में पेट्रोल 81.91, मुंबई में 89.29 रुपए; दोनों शहरों में 28 पैसे बढ़े
महंगाई / दिल्ली में पेट्रोल 81.91, मुंबई में 89.29 रुपए; दोनों शहरों में 28 पैसे बढ़े
एक जनवरी को दिल्ली में पेट्रोल 69.97 रुपए था
- पेट्रोल-डीजल के रेट में 40-50% टैक्स शामिल
- पेट्रोल पर 19.48 रुपए और डीजल पर 15.33 रुपए एक्साइज ड्यूटी
- दिल्ली में पेट्रोल पर 27%, मुंबई में सबसे ज्यादा 39.12% वैट
नई दिल्ली. पेट्रोल और डीजल रविवार को लगातार चौथे दिन महंगे हुए। दिल्ली में पेट्रोल 81.91 और मुंबई में 89.29 रुपए हो गया। दोनों शहरों में 28 पैसे की बढ़ोतरी हुई। डीजल में दिल्ली में 18 पैसे और मुंबई में 19 पैसे का इजाफा हुआ।
मेट्रो शहरों में मुंबई में सबसे ज्यादा कीमत
-
दिल्ली में अभी ऐसे तय होती है पेट्रोल की कीमत
रिफाइनिंग के बाद डीलर को बेचे गए पेट्रोल की कीमत 40.45 रुपए डीलर कमीशन 3.64 रुपए एक्साइज ड्यूटी 19.48 रुपए दिल्ली में 27% वैट 17.16 रुपए कुल टैक्स (एक्साइज+वैट) 36.64 रुपए पेट्रोल का फाइनल रेट 80.73 रुपए *प्राइस बिल्ट अप 10 सितंबर
-
जीएसटी और वैट लगने पर दिल्ली में पेट्रोल 9 रुपए सस्ता हो सकता है
रिफाइनिंग के बाद डीलर को बेचे गए पेट्रोल की कीमत 40.45 रुपए डीलर कमीशन 3.64 रुपए अधिकतम 28% जीएसटी 12.34 रुपए दिल्ली में 27% वैट 15.23 रुपए कुल टैक्स (जीएसटी+वैट) 27.57 रुपए जीएसटी लगने से इस रेट पर मिलेगा पेट्रोल 71.66 रुपए
गणना 10 सितंबर की कीमतों के मुताबिक