चलती कार से उतरकर डांस कर रहे हैं लोग, खतरनाक ट्रेंड हुआ Viral

kiki-challenge

kiki-challenge

Share Button

चलती कार से उतरकर डांस कर रहे हैं लोग, खतरनाक ट्रेंड हुआ Viral

इंटरनेट पर एक गजब का ट्रेंड वायरल हो रहा है जिसमें लोग अपनी चलती कार ने उतरकर रोड पर डांस करने लगते हैं. यानी रोड पर डांस करते हुए लोग आगे बढ़ रहे होते हैं, बगल में कार आगे चल रही होती है. किकी चैलेंज (Kiki Challenge) नाम से यह ट्रेंड वायरल हो रहा है. सैकड़ों लोगों ने अब तक किकी डांस वीडियोज सोशल साइट पर पोस्ट किया है.

Kiki-challenge-news
Kiki-challenge-news

ऐसा करना खतरनाक हो सकता है, इसीलिए दुबई पुलिस ने किकी डांस पर वार्निंग दी है. यह डांस चैलेंज खासकर अमेरिका, यूरोप, इजिप्ट, जोर्डन और यूएई में वायरल हो रहा है.

इसकी शुरुआत तब हुई जब रैपर ड्रेक ने ‘In My Feelings’ नाम का गाना शेयर किया. इस गाने की पहली लाइन है, किकी, क्या तुम मुझे प्यार करते हो, क्या रास्ते में हो? इसके बाद जो वायरल ट्रेंड शुरू हुआ उसने गाने को पीछे छोड़ दिया और लोग किकी डांस करने लगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *