खेल से गांवों में छुपी प्रतिभा को उभारने का अच्छा माध्यम:चंदन चौहान

Share Button

खेल से गांवों में छुपी प्रतिभा को उभारने का अच्छा माध्यम:चंदन चौहान

*ग्राम कुल्हेड़ी में तीन दिवसीय राजपूताना अली कबड्डी टूर्नामेंट सोमवार से शुरू*

*चरथावल/मुजफ्फरनगर*

ग्राम कुल्हेड़ी में तीन दिवसीय राजपूताना अली कबड्डी टूर्नामेंट सोमवार से शुरू हो गया उदघाटन समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सपा के युवा नेता व पूर्व प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान,पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक व युवा सपा नेता शहजाद राणा ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया उदघाटन मुकाबले में कुल्हेड़ी ने बिरालसी को हराया
चरथावल विकास खण्ड के ग्राम कुल्हेड़ी में ग्रामीणों द्वारा तीन दिवसीय राजपुताना अली कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है जिसका शुभारम्भ सोमवार को मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सपा के युवा नेता व पूर्व प्रत्याशी चंदन सिंह चौहान,पूर्व जिलाध्यक्ष शमशेर मलिक व युवा सपा नेता शहजाद राणा ने सयुंक्त रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया। इसके बाद मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया ग्रामीणों व खिलाड़ियों का सम्बोधित करते हुए चंदन सिंह चौहान ने कहा कि शासन छिपी हुई प्रतिभाओं उभारने के लिए स्कूलों में खेलों का आयोजन करती है। इससे सुदूरवर्ती अंचलों में छिपे प्रतिभा बाहर आती है। खेल से शरीर के साथ मन भी रहता स्वस्थ रहता है। पिछले कुछ सालों से क्षेत्र में लगातार कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन बढ़ने से अब एेसा लगता है कि हम अपने पुरातन संस्कृति को जिंदा रखने में कामयाब रहें हैं। यह खेल बच्चों से लेकर युवा व बुजुर्गों तक को बांधे रखता है। उद्घाटन मैच कुल्हेड़ी व बिरालसी के बीच खेला गया जिसमें कुल्हेड़ी ने बिरालसी को 32-22 से हराकर उदघाटन मैच जीता इस मौके पर जब्बार कोच लुकमान,शहजाद राणा,डॉक्टर जावेद,मंसूर अहमद,परवेज फौजी,परवेज कप्तान,बबलू राणा आदि मौजूद रहे।

*जावेद आलम चरथावल*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *