जमील आलम वीर अब्दुल हमीद व डॉ नय्यर काज़मी ने दरगाह साबिर पाक में अकीदत के फूल चादर पेश की
जमील आलम वीर अब्दुल हमीद व डॉ नय्यर काज़मी ने दरगाह साबिर पाक में अकीदत के फूल चादर पेश की
पिरान कलियर शनिवार को हमारे देश की आन बान शान वीर अब्दुल हमीद के पोत्र जमील आलम वीर अब्दुल हमीद के कलियर पहुंचने पर कांग्रेस के कद्दावर नेता डॉ नय्यर काज़मी व पार्टी के नेताओ व दरगाह कर्मियों और स्थानीय लोगो ने उनका जोरदार स्वागत किया।और फिर दरगाह साबिर पाक में अकीदत के फूल व चादर पेश की और देश की खुशहाली व अमनो अमान की दुआ की और कहा कि हर एक देशवासी का फ़र्ज़ है कि अपने देश की तरक्की व भाईचारा बना रक्खे इसके लिए हर एक भारतवासी को एक होकर काम करना चाहिए । हमारी असली देश भक्ति है हमे अपने देश के दुश्मन देशो की बुरी नाकाम कोशिशो को एक साथ मिलकर जवाब देना है और हम अपने देश को विकसित देश बनाना है ये ही हमारा कर्तव्य है हमे अपने देश पर कुर्बानी देना हमे हमारे पुरखो से विरासत में मिली है हमारे पुरखो ने देश के लिए जो कुर्बानी दी है वो ही जज्बा लेकर हम भारत की रक्षा के लिए हमेशा ततपर है इस मौके पर नसीर इदरीस ,राहत खान,शहजाद खान,अनवर जमाल काज़मी,राव सिकन्दर,इंतखाब आलम,राव शरीक,असलम क़ुरैशी सलीम अंसारी,मोजजन अब्दुल सलाम, अब्दुल्ला सलीम सलमानी आदि।