आर.बी.एस. इन्फोटेक कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान द्वारा छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा किया आयोजन
आर.बी.एस. इन्फोटेक कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान द्वारा छात्रवृत्ति प्रवेश परीक्षा किया आयोजन
वृन्दावन:-रविवार को राजपुर वृंदावन स्थित भारत सरकार एवं ई-मैक्स बोर्ड ऑफ कंप्यूटर्स द्वारा मान्यता प्राप्त आर. बी. एस इन्फोटेक कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान के तत्वावधान मे कंप्यूटर साक्षरता अभियान के तहत ” राज्य स्तरीय संयुक्त छात्रव्रती प्रवेश परीक्षा का अयोजन विद्यापीठ स्थित श्री विद्यापीठ इंटर कॉलेज मे किया गया |
इस परीक्षा में न्यूनतम कक्षा 6 से लेकर सभी ग्रैजुएशन व पोस्ट ग्रैजुएशन के हज़ारों छात्र – छात्राओं ने बड – चड़ कर हिस्सा लिया |
आर. बी. एस इन्फोटेक के निदेशक आर. बी. शर्मा ने बताया कि इस छात्रव्रती प्रवेश परीक्षा का उदेश्य मध्यम आय वर्ग के सभी विद्यार्थियों को उनके प्राप्तांक के अनुसार अधिक से अधिक छात्रवृत्ति देना है, जिससे कि उन्हे निशुल्क व कम से कम मासिक शुल्क मे अच्छी कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त करने का अवसर मिल सके | इस परीक्षा का परिणाम गुरुवार, 28 मार्च 2019 को घोषित किया जाएगा एवं परीक्षा मे भाग लेने वाले सभी छात्र – छात्राओं को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे | इस अवसर पर बी. के. शर्मा, कन्हैया लाल, प्रसन्नजित, आशीष, सतीश शर्मा, आरती चौधरी, वेणु शर्मा, अमित सिंह, रितिक अग्रवाल, अपूर्व अग्रवाल, डोरी लाल, आदि सभी उपस्थित रहे।