धनौरी कॉलेज धनौरी में तीन दिवसीय हिन्दुस्तान स्कॉउट गाइड कैम्प का हुआ आज समापन्न।
धनौरी कॉलेज धनौरी में तीन दिवसीय हिन्दुस्तान स्कॉउट गाइड कैम्प का हुआ आज समापन्न।
धनौरी।
धनौरी कॉलेज धनौरी में तीन दिवसीय हिन्दुस्तान स्कॉउट गाइड कैम्प का आज समापन्न कार्यक्रम हुआ जिसमें प्रतिभागियों को सार्टिफिकेट वितरण किये गए। दिन दिवसीय कैम्पिंग के दौरन स्कॉउट कैम्प के मास्टर अमन कुमार व कैप्टन शहनवाज मलिक ने बच्चो स्काउट के नियमों से लेकर प्रतिज्ञा के सभी गुर बताए। साथ ही स्वागत क्लापिंग व स्काउट क्लापिंग एवं कैसे कैम्प में आँख, नाक का प्रयोग करना है इस बारे में बच्चों को विस्तार से बताया गया। उक्त कैम्पिंग ट्रेनरो ने रावर रेंजर्स (प्रतिभागियों) को स्ट्रेचर कितने प्रकार की होती हैं ये भी बताया। कैम्प में मार्च पास्ट, स्काउट वन्दना के साथ सूर्ये नमस्कार, योगा व फ्लैग गोस्टिंग भी करायी गई। तीनो दिवस में कॉलेज की उप प्राचार्य प्रीति रानी द्वारा ध्वजारोहण कराया गया। प्रीति रानी ने ध्वजारोहण के साथ साथ स्काउट कैम्प के महत्व पर भी प्रकाश डाला। समारोह का समापन्न मुख्य अथिति सचिव आदेश कुमार सैनी के द्वारा कराया गया। इस मौके पर नैशनल इण्टर कॉलेज के प्रधानाचार्य बिजेन्द्र कुमार व कॉलेज के शिक्षकगण अंजना, मोनिका शर्मा, वरुण सैनी, दीप्ति, रवि, वियजलक्ष्मी,प्रतिभा, पारुल, मनीष, विपिन, मांगेराम, ईशा, वैशाली आदि उपस्थित रहे।