राष्ट्रीय पोषण मेला के तहत कार्यक्रम का आयोजन
राष्ट्रीय पोषण मेला के तहत
कार्यक्रम का आयोजन
पिरान कलियर ।
नगर पंचायत पिरान कलियर के महमदपुर गांव में आगनबाड़ी केंद्रों पर राष्ट्रीय पोषण मेला के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि के रूप पहुँचे नगर पंचायत अध्यक्ष पुत्र सफक्क्त अली व सभासद दानिश सबरी ने लड़कियों को मेंहदी व रँगगोली के कार्यक्रम में अव्वल आने पर इनाम देकर उनका हौसला बढ़ाया। इस मौके पर उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे प्रोग्राम समय समय पर होते रहने चाहिए ताकि बेटियों को आगे बढ़ने का मौका मिले । जिसमे गांव की कार्यकत्रियों ने भाग लिया कार्यक्रम में पहुँची सुपरवाइजर नजमा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया इस दौरान सभी केंद्रों पर महिलाओ की गोदभराई की रस्म अदा कराई गई ।
सुपरवाइजर नजमा ने कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर पोष्टिक आहार, फल, हरि सब्जी आदि से प्राप्त होने वाले पोष्टिक तत्व की जानकारी दी महिलाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के नारे पर जोर देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित दो से तीन महा की बेटियों का जन्मोत्सव मनाया और उन्हें बेबी कम्बल दिए गए इस दौरान उन्होंने बेटियों को बचाने की शपथ दिलाई। 6 महा पूरा करने वाले शिशुओं को ऊपरी अर्ध्द ठोस आहार दलिया खीर आदि केंद्रों पर खिलाई गई व केन्द्र पर उपस्थित बच्चों अनप्रश्न संस्कार कराया कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृत्व योजना नन्दा गौरी योजना स्वच्छता कुपोषण से मुक्ति के लिए ऊर्जा आदि की जानकारी दी इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री असमा, हिना,सलमा ,शबनम ,अतिया, फौजिया, सहायिका में जेबा, सोनम, निगहत, गजाला, इसरत जहांआदि मौजूद रही