कलियर में पानी के अवैध कनेक्शन पर कार्यवाई करते हुए दर्जन भर लोगो को नोटिस जारी
कलियर में पानी के अवैध कनेक्शन पर कार्यवाई करते हुए दर्जन भर लोगो को नोटिस जारी
पिरान कलियर जल संस्थान विभाग की ओर से कलियर नगर पंचायत क्षेत्र में पानी के अवैध कनेक्शन धारको के खिलाफ बडी कारवाई की गई ।
अधिकारियो ने घर घर पहुंचकर पानी के अवैध कनेक्शनो की जांच की एवम दर्जन भर अवैध पानी के कनेक्शन धारको को नोटिस दिए साथ ही इनके खिलाफ और भी कार्यवाई अमल में लाई जा सकती है बडी संख्या मे पानी के अवैध कनेक्शन उपभोक्ता कार्यालय पहुंचकर वैध करा रहे है अवैध कनेक्शन उपभोक्ताओ पर विभाग शिकंजा कसने के लिए कमर कस चुका है जिसके लिए जगह-जगह छापेमारी की कार्यवाई की जा रही है जब तक एक भी अवैध कनेक्शन बाकी है तब तक संस्थान की तरफ से अभियान चलाया जाएगा। अभियान में अपर सहायक अभियंता जुनैद गौड ,जितेंद्र सिंह,राकेश वालिया आदि मोके पर ।
*जुनैद गौड अपर सहायक अभियंता* ने बताया अगर किसी के भी आसपास कोई भी पानी का अवैध कनेक्शन चल रहा है आप इसकी शिकायत इस मोबाइल नं 7017872490 पर फोन कर शिकायत कर सकते है शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा जाएगा ।