पुलवामा के शहीदों को दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
पुलवामा के शहीदों को दी अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
शिवालिक इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन, रेडी निकट चमारी खेड़ा, छुटमलपुर सहारनपुर में जम्मू कश्मीर के स्थित पुलवामा में सीआरपी के जवानों के ऊपर हुए कायराना आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को बी.एड. विभाग के छात्र छात्राओं व संस्थान के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने श्रद्धांजलि सभा आयोजित कर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए और संवेदना व्यक्त करते हुए ईश्वर से शहीदों के परिवारों को हिम्मत देने की प्रार्थना की तथा सरकार से मांग कि इस जघन्य, बर्बर आतंकी हमले का बदला लिया जाए श्रद्धांजलि सभा में संस्थान के सचिव डॉ जे सी शर्मा, प्राचार्य डॉ. नीरज कौशिक, कुलदीप कुमार, नीरज शर्मा, पारुल तोमर, रजनी शर्मा, सुनील शर्मा, स्वाति शर्मा, अंकित गुप्ता एवं छात्र पंकज कुमार, मीनाक्षी कटारिया, देवेंद्र, इंदू, मनीषा, प्रिया शर्मा, शिखा, प्रियंका, जिज्ञासा, विष्णु आदि छात्र छात्राओं ने भी शोक संवेदना व्यक्त कर श्रद्धांजलि अर्पित की।