ग्लोबल स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ आयोजन हुआ
ग्लोबल स्कूल के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ आयोजन हुआ
रिपोर्ट। जावेद अंसारी
रुड़की सोमवार को पाईन वुड ग्लोबल स्कूल मोहल्ला सत्ती रुड़की में वार्षिक समारोह का आयोजन बड़ी धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ स्कूल के प्रांगण में मनाया गया। प्रोग्राम का शुभारंभ स्कूल के मैनेजर श्री साजिद अली एडवोकेट ने किया तथा उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि समस्त छात्रों के अभिभावक हमारे मुख्य अतिथि व् सैलिबिर्टी है तथा सभी अभिभावक हमारी ताकत हमारा आत्मविश्वास है क्योंकि अभिभावक हम पर भरोसा करके अपने बच्चों को हमारे पास इस उद्देश्य से भेजते हैं कि हम उन्हें अच्छी शिक्षा व अच्छे संस्कार व् सभ्यता दे। तथा हम इस कार्य को बड़ी लगन व मेहनत से कर रहे हैं तथा उन्होंने कहा कि हर छात्र अपने अभिभावकों का सम्मान करें तथा उनकी आज्ञा का पालन करें अच्छी शिक्षा से संस्कार प्राप्त करके अपने परिवार में अपने देश का शिक्षा के हर क्षेत्र में नाम ऊंचा करें जिसके बाद स्कूल के बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुति की जिसमें जुनेद एंड ग्रुप ने वेलकम सोंग व् ओसी एन्ड ग्रुप ने जुबी डूबी डांस किया।साकिब एंड ग्रुप ने रोम डांस किया।किया वे स ग्रुप ने रॉक डांस किया ।आदि प्रोग्राम की प्रस्तुति करके सभी अभिभावक गण वे अतिथि गण का मन मोह लिया कार्यक्रम में सभी छात्रों व अभिभावक गण ने बड़े उत्साह वे शौक से बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया प्रोग्राम का संचालक श्रीमति अरशी व् कुमारी सानिया साजिद व् निदा और इल्मा आदि ने किया। कार्यक्रम के अंत में स्कूल के मैनेजर एडवोकेट साजिद अली व् प्रधानाचार्य और सभी अभिभावक गण व् स्कूल के स्टाफ का धन्यवाद किया ।इस अवसर पर कुंवर जावेद इकबाल व् परवेज डायरेक्टर व मनसब,मनव्वर,आफताब,सुनील सैनी आदि उपस्थित रहे।