कलियर नगर पंचायत का विकास ही मेरा मकसद–मो आरिफ
सैकड़ो की भीड़ देख गदगद हुये आरिफ,,अब्दल शाह रॉड पर किया चुनाव कार्यालय का उद्घाटन,,,,,
कलियर नगर पंचायत का विकास ही मेरा मकसद–मो आरिफ
पिरान कलियर। कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव बड़े ही रोमांचक मोड़ पर पहुँच चुका हैं।इसी क्रम में सभी प्रत्याशी अपने अपने दमखम का अहसास करा रहे है।बेड़पुर निवासी मोह
म्मद आरिफ ने अपनी धर्मपत्नी प्रवीण को कलियर नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर चुनाव मैदान में उतारा है।मोहम्मद आरिफ इस चुनाव में सभी वर्गों को साथ लेकर बड़े ही दमखम के चुनाव लड़ रहे है।मोहम्मद आरिफ ने अब्दाल शाह रॉड पर अपने चुनावी कार्यालय का मौलवी परवश के द्वारा फीता काटकर उद्धघाटन कर मोहम्मद आरिफ चुनाव मैदान कूद गये है।उद्घाटन के मौके पर चारो गाँव के सभी वर्गों के लोगो ने शिरकत की है।इसके अलावा बड़ी संख्या में युवा समर्थक पहुंचे है।समर्थको के जन सैलाब को देखकर मोहम्मद आरिफ की जीत पक्की दिखाई दे रही है।इसी भीड़ को देखते हुये। ये कहना गलत होगा की अब अध्यक्ष पद का चुनाव जीतकर कुर्सी पर विराजमान होना दूर नही है।अन्य प्रत्याशियो के मुकाबले आरिफ के चुनावी कार्यालय के उद्धघाटन समारोह में सबसे अधिक भीड़ देखने को मिली है। इसी दौरान मोहम्मद आरिफ ने अपने चुनावी घोषणा के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मेंरे बड़े पूर्व में अपने वक्त में प्रधान रह चुके है।और उन्होंने सभी वर्गों के लोगो साथ लेकर विकास कार्य कराए थे।और में भी अपने बड़ो के रास्ते पर चलूँगा।और अगर जनता ने मुझ पर भरोसा किया तो में जनता से वादा करता हूँ क़ि पूरी नगर पंचायत में इतना विकास करूँगा आने वाले समय में कलियर नगर पंचायत अपने अलग ही पहचान होगी क्योंकि पिरान कलियर विश्व प्रसिद्ध स्थल है यहाँ पर हर तरह की मूलभूत सुविधाएं होनी जरूरी है।अगर मुझे जनता का साथ मिला तो में उन सब सुविधायें को कराने का कार्ये करूँगा।इस मौके पर चुनाव कार्यालय उद्धघाटन समारोह में जीशान त्यागी,मन्नवर अली,चाँद त्यागी,कुरबान अली,ओरंगजेब,अहसान अली,इरशाद अली,मजहर खान,मोहब्बत अली,असलम,मुन्शब अली,अनीश अहमद,सराफत अली,उस्मान मिस्त्री,सत्तार त्यागी कोटा वाला,सहजाद,भूरा,तुफैल अहमद,और सेकड़ो कार्यकर्ताओ का हुजूम आदि मौजूद रहे है