गुम्मावाला माजरी व कनखल मे गत दिन पूर्व हुई डकैती का एसएसपी ने किया बड़ा खुलासा,, आठ बदमाशों ने दिया था डकैती की घटना को अंजाम,, एक बदमाश गिरफ्तार,,

Share Button

पिरान कलियर। एक माह पूर्व कलियर थाना क्षेत्र के गुम्मावाला माजरी व कनखल क्षेत्र में हुई डकैती की दो बड़ी वारदातों का खुलासा करते हुए कलियर थाना पुलिस व क्राईम यूनिट सैल (सीआईयू) रुड़की की टीम ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। इस मामले में अंतर्राज्यीय गिरोह के सात अन्य बदमाशों की तलाश की जा रही है।ध्यान रहे कि कलियर क्षेत्र के गुम्मावाला माजरी गांव में गत माह 8/ सितम्बर की रात्रि आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने महिपाल परिवार पर हमला कर परिवार के लोगों को घायल करते हुए जेवरात व नकदी लूट ली थी। इसके कुछ ही दिनों बाद 15/ सितंबर की रात्रि कनखल क्षेत्र में भी इसी प्रकार से डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया था। इन दोनों घटनाओं से जिला पुलिस में हड़कंप मच हुआ था। दोनों घटनाओं से जनपद में छहमार टाइप गिरोह के आमद के संकेत मिलने से आमजन में भी दहशत फैल गई थी।
इन दोनों मामलों के खुलासे को लेकर भारी दबाव में आयी हरिद्वार पुलिस को एक अवसर ऐसा भी मिला था कि नोएडा में पकड़े गए बदमाशों जो कि ऐसी ही वारदातों को अंजाम देते थे,पर पुलिस चाहती तो इन घटनाओं को खोल सकती थी,किन्तु पुलिस ने इन घटनाओं के सही खुलासे का ही निश्चय किया हुआ था।ऐसे में रात दिन भागदौड़ कर रही कलियर व सीआईयू की टीम को आज सफलता मिली।और सूचना पर पुलिस ने एक बदमाश इमरान पुत्र लियाकत निवासी ताहड़पुर थाना मैनाठोर जिला मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया। इमरान जो कि छहमार गिरोह का सदस्य है।उसने कलियर की घटना को अपने 8 अन्य बदमाशों के साथ अंजाम दिया था। जबकि कनखल की घटना को 7 अन्य बदमाशों के साथ अंजाम देना स्वीकार किया है। दिलचस्प बात यह है कि इमरान के अनुसार दोनो घटनाओं के लिए उसे कुल 1000 रुपये मिले थे।
आज इस बाबत कोतवाली सिविल लाइन में हुई प्रेस वार्ता में एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि यह अंतर्राज्यीय स्तर का गिरोह है ।और बिहार के पटना समेत कई अन्य राज्यो में भी ऐसी वारदातों को अंजाम दे चुका है। गिरोह ने ऐसी ही एक वारदात देहरादून के डोईवाला में भी वर्ष 2011 में की थी। गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है। एसएसपी ने इस खतरनाक गिरोह का खुलासा करने और एक बदमाश को पकड़ने पर कलियर पुलिस एवं सीआईयू टीम की पीठ थपथपाई है। पुलिस टीम में कलियर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार, उप निरीक्षक तस्लीम आरिफ, उप निरिक्षक आमिर खान,सीआईयू रुड़की प्रभारी उपनिरीक्षक रविंद्र कुमार, एचसीपी बलवीर सिंह, एचसीपी एहसान अली, एचसीपी देवेंद्र भारती के साथ ही सिपाही हितेंद्र ध्यानी,गोविंद सिंह,विकास, जाकिर हुसैन, अशोक कुमार, महिपाल, सुरेश रमोला,रविंद्र खत्री,नितिन व राजेश देवरानी शामिल रहे। प्रेस वार्ता में एसपी सिटी ममता बोहरा,एसपी देहात मणिकांत मिश्रा,सीओ रुड़की चंदन सिंह बिष्ट,सीओ कनखल एसके सिंह,कोतवाल सिविल लाइन अमरजीत सिंह व कोतवाल गंगनहर प्रदीप बिष्ट आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *