ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चेन लुटेरे
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़े दो शातिर चेन लुटेरे
*दो सोने की चेन (कीमत लगभग 90,000 रुपए), एक तमंचा व दो जिंदा कारतूस बरामद*
*घटना में प्रयुक्त एफ जेड मोटर साईकिल व सफेद रंग एक्टिवा बरामद*
देहरादून/ऋषिकेश। 23 सितम्बर वादी राकेश ममगई के द्वारा बताया गया कि मेरी मां शकुंतला देवी के गले से जे जे गिलास फैक्ट्री के आगे विस्थापित कॉलोनी को जाने वाले रास्ते से मोटर साईकिल सवार दो लड़को ने मेरी मां के गले से सोने की चैन छीन कर भाग गये। *इस सूचना पर थाना ऋषिकेश पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।*
क्षेत्र में हो रही चैन लूट की घटनाओं से सम्बन्धित चैन की बरामदगी, चेन लुटेरों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक निवेदिता कुकरेती कुमार एवं पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सरिता डोबाल के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी वीएस रावत के निर्देशन में *पुलिस की 4 टीमें गठित की गयी। पुराने 32 शातिर अपराधियों का भी पुलिस सत्यापन किया गया तथा मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा मुख्य सड़क मार्ग/प्रतिष्ठनों, चंद्रभागा पुल से लेकर मायाकुंड, घाटचौक, रेलवेरोड, आईडीपीएल आदि क्षेत्रों के लगभग 56 सी.सी.टी.वी कैमरों को चैक किया गया, पुलिस के अथक प्रयासों एवं कड़ी मेहनत से पुलिस को काफी सहायता प्राप्त हुई।* सीसी टीवी फुटेज से चेन लूट की घटनाओं में काली रंग की FZ मोटर साईकिल का प्रयोग होना पाया गया, जिस कारण पुलिस द्वारा काले रंग की FZ मोटर साईकिल की तलाश तेज की गयी। कल पुलिस टीम श्यामपुर रेलवे फाटक पर संदिग्ध वाहनों की चैकिंग कर रही थी कि एक काले रंग की FZ मो0सा0 आती दिखाई दी, जिसे पुलिस द्वारा रूकने का ईशारा किया गया तो मो0सा0 चालक द्वारा मो0सा0 को मोड़ कर वापस जाने का प्रयास किये जाने लगा। पुलिस द्वारा फुर्ती दिखाकर दोनो लड़को को वंही पर पकड़ लिया। *पकड़े गये लड़को की जामा तलाशी ली गयी तो इनके पास से 2 सोने की चैन एक तमंचा 315 बोर,दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ,इनके द्वारा बताया गया कि चैन स्नैचिंग के बाद हम दोनों अलग-अलग वाहन से निकल जाते हैं।* चूंकि दोनो अभियुक्तगण द्वारा उपरोक्त घटना की गयी है जिस कारण दोनो को देर सांय के समय गिरफ्तार किया गया।
*नाम पता अभियुक्त*-
——————————-
*1- मोहम्मद रफी उर्फ सलमान पुत्र इरफान*
*निवासी ग्राम गोहाना किशनपुर जमालपुर थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार*
*2- रिजवान पुत्र अनवर ग्राम बरवाला बुढाना रोड मुजफ्फरनगर*
*हाल पता- बंधा रोड मच्छी मोहल्ला सिविल लाइन रुड़की*
*बरामदगी – 1- एक सोने की चेन*
*(कीमत लगभग 60,000 रुपए) थाना ऋषिकेश से संबंधित*
*2- एक सोने की चेन*
*(कीमत लगभग 30,000 रुपए)* *थाना बसंत विहार से संबंधित*
*3- एक तमंचा 315 बोर*
*4- दो जिंदा कारतूस*
*5- FZ no- UK17 J 2793 रंग काला*
*(थाना ऋषिकेश से संबंधित)*
*6- एक्टिवा- UP12 AP 7031 सफेद रंग*
*(थाना बसंत विहार से संबंधित)*
*अपराध करने का तरीका* –
———————————–
यह दोनो अभियुक्त सुनसान जगहों में टहल रही महिलाओं की चेन झपट कर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग जाते हैं। उपरोक्त दोनों *अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी हैं, तथा उत्तर प्रदेश के कई थानों में इनके विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत हैं।* पूछताछ पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि *हम लोग सुनसान इलाकों में रैकी करते हैं तथा तथा उस क्षेत्र के गली मोहल्ले की अच्छी तरह से जानकारी कर लेते हैं। किसी महिला को देख कर उससे किसी का पता पूछने के बहाने उसको रोककर उसकी चैन खींच कर भाग जाते हैं।*
अभियुक्त गण चैन-लूट की घटना के पश्चात अलग अलग वाहनों से भाग जाते हैं। पूछताछ पर इनके द्वारा बताया गया कि *आज भी हम लोग यहां पर चैन-लूट की घटना करने आए थे ,चैन लूट की घटना के पश्चात हम लोग दिल्ली से होते हुए अहमदाबाद जाने की तैयारी में थे हम लोग दूर दूर जगहों पर जाकर घटना को अंजाम देते हैं, जिससे जल्दी पकड़ में ना आए।*
*आपराधिक इतिहास – रिजवान*
——————————————
मु0अ0सं0 1676/09 धारा 307/302 – कोतवाली मुजफ्फरनगर
मु0अ0सं0 1699/09 धारा 25/04 शस्त्र अधिनियम – कोतवाली मुजफ्फरनगर
मु0अ0सं0 2154/09 धारा 2(1)/3 गैंगस्टर अधिनियम
मु0अ0सं0 1548/09 धारा 302/201 आई.पी.सी – कोतवाली मुजफ्फरनगर
मु0अ0सं0 1676/09 धारा 302 आई.पी.सी – कोतवाली मुजफ्फरनगर
मु0अ0सं0 1802/09 धारा 25/04 शस्त्र अधिनियम – कोतवाली मुजफ्फरनगर
मु0अ0सं0 869/17 धारा 25/04 शस्त्र अधिनियम – कोतवाली मुजफ्फरनगर
मु0अ0सं0 2646/17 धारा 25/04 शस्त्र अधिनियम – कोतवाली मुजफ्फरनगर
*आपराधिक इतिहास – मोहम्मद रफी उर्फ सलमान*
—————————————
मु0अ0सं0 7/15, धारा 25/04 शस्त्र अधिनियम – थाना जानसठ
पुलिस टीम –
1-प्रoनिरीo कोतवाली ऋषिकेश रितेश शाह
2-वरिष्ठ उपoनिo मनोज नैनवाल
3- उप निरी0 कुलदीप रावत
4- उप निरी0 राकेश भट्ट
5- उप निरी रघुवीर कपरवान
6- कांस्टेबल संजीव कुमार
7- कांस्टेबल दुष्यंत
8- कांस्टेबल संदीप डाबड़ी
9- कांस्टेबल योगेश भट्ट